होली 2020
होली 2020
होली सब सुनते ही सब के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती हैं होली को हिंदू धर्म का सबसे प्रमुख त्योहार माना जाता है क्या आप लोग जानते हैं कि इस पर्व को जीतने ही प्रेम और उत्साह के साथ हिंदू मनाते हैं उतने ही प्रेम और उत्साह के साथ मुस्लिम सिख और ईसाई सभी भाई-बहन भी मनाते हैं। इसलिए इस त्यौहार को अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस त्यौहार के माध्यम से लोगों में भाईचारे की भावना का विकास होता है लोग अपने धर्म जाति को भूलकर एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और आपस में गले मिलते हैं
पहले और आज के होली में अंतर-
आप लोग कभी इस बात को समझने की कोशिश करते हैं कि आज बहुत से लोगों में वो उत्साह दिखाई क्यों नहीं दे रहा है
महत्वपूर्ण विशेषताएं-
उत्साह लोगों में एक महीने पहले से ही दिखाई देता था आज के लोग अपने मशीनी नीरज जीवन में इतना डूब गए हैं कि वह जीवन की खुशियों को भूलते जा रहे हैं और सिर्फ नाम मात्र के लिए ही त्योहारों का आनंद उठा पाते हैं हमें इस मशीनी नीरज जीवन से बाहर निकलना होगा और जीवन के रंग बिरंगी दुनिया का आनंद उठाना होगा जैसे माता-पिता के अंदर त्यौहार को लेकर कोई भी खुशी दिखाई नहीं देती है वैसे ही बच्चों के अंदर भी इसी भावना का विकास हो रहा है वे त्योहारों की खुशी से ज्यादा मोबाइल कंप्यूटर और टीवी की तरफ आकर्षित होते जा दे रहे हैं
होली के त्योहार की अनेक विशेषताएं हैं जो हमारे जीवन से संबंधित हैं क्योंकि हर त्योहार का अपना एक अलग ही महत्व होता है वैसे ही होली है हमारे पूर्वजों ने इस त्योहार के माध्यम से हमारे जीवन में जो अशांति दुख और कठिनाइयां हैं उसे दूर किया है। होली के एक दिन पहले ही होलिका दहन मनाई जाती है इस रात को हम अपने घर से जो गंदगी होती है उसे इसकी आग में फेंकते हैं ताकि ऐसी कोई भी बुरी चीजों का असर हमारे घर पर ना पड़े। होलिका दहन का अर्थ ही होता है असत्य पर सत्य की जीत।
होली 2020 का विस्तार-
होली जितना धूमधाम से हमारे देश में मनाई जाती है उससे कहीं ज्यादा धूमधाम से विदेशों में रहने वाले भारतीय मनाते हैं वे अपने देश में तो नहीं रहते हैं लेकिन अपने देश से जुड़ी हर त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं उसका पालन वह रीति-रिवाज के साथ करते हैं होली 2020 सबसे महत्वपूर्ण होली है क्योंकि 20-20 का अर्थ होता है बराबर अर्थात कोई भी 19-20 है मतलब कोई भी छोटा बड़ा नहीं है सभी लोग ही बराबर हैं हमारे देश में कोई भी अमीर-गरीब कोई भी ऊंच-नीच नहीं है इसलिए होली 20-20 सभी साल से और आने वाले सभी होली से सबसे महत्वपूर्ण मानी जाएगी।
निष्कर्ष-
प्रत्येक त्योहार में कुछ न कुछ खुशियां छिपी रहती हैं तो हमें उस त्योहार का खुलकर आनंद लेना चाहिए। उदासी, निराशा, द्वेष और जलन को अपने जीवन से बाहर कर देना चाहिए क्योंकि सुख और दुख जीवन के पूरक हैं और वे आते-जाते रहते हैं हमें इससे हार कर रूकना नहीं है इसलिए जीवन के हर एक पल में उत्साह के गीत गाते रहना चाहिए ।
प्रियंका चौरसिया
Comments
Post a Comment
Priyanka Piku Hindi Articles